एआईएमए क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया ज्ञान कौशल, केएल इंटरनेशनल स्कूल रहा अव्वल
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मेरठ बिजनेस स्कूल में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) की ओर से इंटर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में मेरठ सहित आसपास के लगभग 20 विद्यालयों से 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता का संचालन नई दिल्ली से आए एआईएमए के अधिकारियों आशीष सिकरी, प्रदीप कुमार और कमल रावत ने किया। क्विज चार चरणों में आयोजित हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी ज्ञान क्षमता का परिचय दिया।
अंतिम परिणामों में केएल इंटरनेशनल स्कूल, जागृति विहार की टीम के प्रेरित कपूर और अर्णव नारूला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, रॉम्बस वर्ल्ड स्कूल, रूड़की रोड के रितेश तलियान और तपिश कांत ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी स्कूल की दूसरी टीम, जिसमें मान जग्गी और रुद्र खन्ना शामिल थे, तृतीय स्थान पर रही।सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मेरठ बिजनेस स्कूल के डीन डॉ. अंकुर गोयल ने प्रतियोगिता का सफल संचालन किया। कार्यक्रम में एमआईटी के निदेशक के.एल.ए. ख़ान, प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु शर्मा, बीबीए विभागाध्यक्ष डॉ. हिमानी मिश्रा एवं अजय चौधरी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना की सराहना करते हुए प्रिंसिपल डॉ हिमांशु शर्मा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल ज्ञान बढ़ाती हैं, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करती हैं।


No comments:
Post a Comment