नाइस स्कूल ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज़ के छात्रों ने किया स्टैग ग्लोबलका औद्योगिक दौरा

मेरठ, 14 अक्टूबर 2025: शोभित विवि के नाइस स्कूल ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज़, मेरठ द्वारा प्रबंधन के छात्रों के लिए अनुभवात्मक शिक्षा के एक भाग के रूप में स्टैग ग्लोबल, परतापुर, मेरठ — जो एक अग्रणी खेल सामग्री निर्माता एवं निर्यातक कंपनी है — का औद्योगिक दौरा आयोजित किया गया।

इस औद्योगिक यात्रा का उद्देश्य छात्रों को वैश्विक खेल उपकरण क्षेत्र में उत्पादन, निर्माण, मानव संसाधन प्रबंधन, आपूर्ति श्रृंखला रसद (सप्लाई चेन लॉजिस्टिक्स) और निर्यात प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था। दौरे के दौरान छात्रों ने उच्च गुणवत्ता वाले खेल उपकरणों के निर्माण, पैकेजिंग एवं निर्यात प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया, जिससे उन्हें औद्योगिक संचालन और व्यवसायिक प्रक्रियाओं की गहन समझ प्राप्त हुई।

इस अवसर पर स्टैग ग्लोबल के वरिष्ठ मानव संसाधन अधिकारी  पवन ने छात्रों को कंपनी के विभिन्न विभागों का परिचय कराया और उद्योग में अपनाए जा रहे गुणवत्ता नियंत्रण एवं नवाचार उपायों के बारे में जानकारी साझा की।

दौरे का संयोजन विभाग के निदेशक डॉ. विकास गुप्ता के मार्गदर्शन में डॉ. सलभ मेहरोत्रा, डॉ. प्रीति गर्ग एवं डॉ. गार्गी डॉ तुशिका द्वारा किया गया।

स्टैग ग्लोबल की वाइस प्रेसीडेंट  हर्ष पंत और वरिष्ठ प्रबंधक  पवन का विश्वविद्यालय परिवार ने हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने छात्रों को उद्योग जगत की वास्तविक कार्यप्रणाली से अवगत कराया। यह औद्योगिक यात्रा छात्रों के लिए सीखने और व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने का एक प्रेरणादायी अनुभव साबित हुई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts