एचआईवी / एड्स प्रति जागरूकता फैलाने के निकली जागरूकता रैली
मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के दिशा-निर्देशा में सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत ए.एन.ऍम.टी.सी सेंटर, के द्वारा रैली एवं फ्लैश मॉब का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं आम जनमानस को एच.आई.वी./एड्स के प्रति जागरूक करना तथा इससे संबंधित कलंक एवं भेदभाव को समाप्त करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विपुल कुमार के द्वारा सघन जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर की गई। रैली पी.एल शर्मा जिला अस्पताल, मेरठ से प्रारंभ होकर घंटाघर से होते हुए ए.एन.ऍम.टी.सी. सेंटर तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों एवं युवाओं ने भाग लेकर एच.आई.वी./एड्स के प्रति जागरूकता के नारे लगाए। रैली के उपरांत ए.एन.ऍम.टी.सी सेंटर परिसर में एक फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने नाटक के माध्यम से एच.आई.वी. के फैलाव के कारण, रोकथाम, इलाज एवं समाज में व्याप्त भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ. विपुल कुमार (जिला क्षय रोग अधिकारी), डॉ रविंदर गोयल (एस.एस.के नोडल), सचिन कुमार (सी.पी.एम.), ब्रिजेश कुमार शर्मा (डी.एम.डी.ओ) दिशा क्लस्टर मेरठ एवं प्रधानाचार्य प्रियंका चावला द्वारा एच.आई.वी./एड्स, एस.टी.आई., ई.वी.टी.एच.एस., ओ.एस.टी. एवं ए.आर.टी. सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में टी.आई. परियोजना संस्थान से जे.एन. बाल निकुंज, ग्रामीण विकास संस्था, वन स्टॉप सेंटर (टी.जी. एवं बी.पी.) एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम का समापन डॉ. विपुल कुमार (जिला क्षय रोग अधिकारी), के प्रेरणादायक शब्दों के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने युवाओं की उत्साही भागीदारी की सराहना की एवं समाज में एच.आई.वी./एड्स के प्रति निरंतर जागरूकता बनाए रखने का आह्वान किया।
No comments:
Post a Comment