शादी के लिए बुक कार दूसरे को बेची
शोरूम पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में स्थित मारूति कार शोरूम पर रविवार को किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन (महात्मा) के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि शोरूम मैनेजर ने एक कार्यकर्ता की बहन की शादी के लिए बुक की गई कार को अधिक पैसे के लालच में किसी अन्य ग्राहक को बेच दिया।
बिजनौर निवासी सलमान ने बताया कि उन्होंने 3 सितंबर को अपनी बहन की शादी के लिए एक बलेनो कार बुक की थी। इसके लिए उन्होंने 4 लाख 40 हजार रुपये अग्रिम राशि जमा की थी, जबकि कार की कुल कीमत 5 लाख 40 हजार रुपये थी। कार की डिलीवरी 10 अक्टूबर को होनी थी, क्योंकि उनकी बहन की शादी 15 अक्टूबर को निर्धारित है।
सलमान रविवार को अपने परिजनों के साथ कार लेने शोरूम पहुंचे। वहां मैनेजर ने उन्हें बताया कि बुक की गई कार अब उपलब्ध नहीं है। इस जानकारी के बाद विवाद बढ़ गया।सलमान ने तुरंत मामले की सूचना संगठन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी को दी। इसके बाद चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ शोरूम पहुंचे और धरना शुरू कर दिया।
चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि एक घंटे के भीतर कार नहीं दी गई, तो वे शोरूम का गेट बंद कर देंगे और किसी को अंदर-बाहर नहीं जाने देंगे।धरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल शोरूम पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात है।
No comments:
Post a Comment