आरजीपीजी में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजन
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के छात्रावास में हॉस्टल की छात्राओं के लिए एक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें हॉस्टल की छात्राओं ने महाविद्यालय की शिक्षिकाओं को मेहंदी लगाकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की शिक्षिकाओं ने छात्राओं से मेहंदी लगवाई और उनके साथ सहयोग किया।हॉस्टल की छात्राओं ने महाविद्यालय की शिक्षिकाओं के हाथों पर बहुत सुंदर-सुंदर प्रकार की मेहंदी लगाई । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक ने बताया कि छात्राओं के बहुआयामी विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें शामिल होकर छात्राओं और शिक्षिकाओं के बीच एक सार्थक संबंध भी स्थापित होता है ।हॉस्टल की चीफ वार्डन ने बताया कि हॉस्टल की छात्राओं के लिए इस प्रकार की विभिन्न गतिविधियां करवाई जाती है जिससे छात्राओं में इस तरह के कार्यक्रमों को लेकर रुचि बनी रहती है और उनमें विभिन्न कुशलताओं का विकास भी होता है। निर्णायक मंडल में डीन साइंस प्रो कल्पना चौधरी और डीन आर्ट्स प्रो अर्चना रानी रही । मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सृष्टी, बी एस सी , द्वितीय स्थान पर महक , इन्टमीडिएट और मेघा बी एड, और तृतीय स्थान पर इशिका, बी एस सी रहीं एवं सान्त्वना पुरस्कार इति राना बी एस सी को मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में चीफ प्रौक्टर प्रोफेसर नीलम सिंह ,डॉक्टर मधु मलिक , सुषमा गौड आदि शिक्षिकाएं उपस्थिति रही। साथ में हॉस्टल की मेघा और अन्य कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया ।
No comments:
Post a Comment