कांग्रेसियों ने दी कांशीराम को श्रद्धांजलि

 मेरठ। ज़िला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले गुरुवार को बुढ़ाना गेट स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

जिला अध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी  पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गौरव भाटी और संचालन जैनेंद्र जाटव ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने कांशीराम  के राजनीतिक और समाजिक जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। अध्यक्ष गौरव भाटी ने कहा कि कांशीराम जी ने दलित और बहुजन समाज के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। जिला प्रवक्ता सय्यद आमिर रज़ा ने कहा कि कांशीराम जी के विचार हम सबके लिए प्रेरणा हैं। कहा गया कि कांशीराम जी द्वारा दिए गए नारे 'जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी' में जो बात कही गई है, वही बात आज राहुल गांधी कह रहे हैं। इस अवसर पर जातीय जनगणना की भी हिमायत की गई। इस अवसर पर योगी जाटव, बाबू चमन लाल, उदयवीर त्यागी, राकेश कुशवाह, सय्यद आमिर रज़ा, अरुण कौशिक, सुनीता मंडल, अफशा, लता गौतम, नसीम सैफी, कामेश रतन, मुजीब खान, शोभित मलिक, अरब खान, रहीस, योगेश, हितेश, तरुण मलिक, पीतांबर प्रजापति, रमेश मेहताब और सुरेंद्र यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts