गांधी जयंती के अवसर पर गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक निकाली गई प्रभात फेरी
शहीद स्मारक पहुंचकर डीएमने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को किया नमन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री हमारे पथ प्रदर्शक, उनके जीवन मूल्य और आदर्शों को करें आत्मसात-जिलाधिकारी
मेरठ । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी मार्ग में चौक/चौराहे पर महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा जगह-जगह स्कूली बच्चों स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के द्वारा प्रभात फेरी का उमंग और उत्साह उद्घोष के साथ स्वागत किया गया। शहीद स्मारक पहुंच कर जिलाधिकारी ने देश के अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर ध्वजारोहरण कर राष्ट्रगान गाया गया।
जिलाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन सभी के लिए एक पथ प्रदर्शक की तरह कार्य करता है। उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमें निरंतर गतिशील और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों के बताए गए सिद्धांत, विचार और जीवन मूल्य, आदर्शो को आत्मसात करें तथा युवा पीढ़ी को उनके जीवन मूल्यों से परिचित कराया जाए तथा उनके विचार पथ पर चलकर देश को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में हमेशा योगदान देते रहे। इस अवसर पर उन्होंने दशहरे के पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि त्यौहार खुशी से मिलजुलकर और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, डीआईओएस राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग, स्कूली बच्चे, स्वयंसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment