"सशक्त नारी - सशक्त परिवार" अभियान की सफलता पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ। गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती के पावन अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय, मेरठ के ओ.पी.डी. परिसर में "सशक्त नारी - सशक्त परिवार" अभियान की सफलता के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. मीनाक्षी सिंह के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्व. लाल बहादुर शास्त्री  की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. घनश्याम सिंह, डॉ. योगिता करवल, डॉ. अजय कुमार सहित चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सकगण, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन फार्मासिस्ट श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन, उनके विचारों, आंदोलनों एवं संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी सिंह ने कहा कि आज के दिन हमें न केवल राष्ट्रपिता एवं शास्त्री जी को स्मरण करना चाहिए, बल्कि उनके विचारों को आत्मसात करते हुए समाज में सकारात्मक योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि “सशक्त नारी - सशक्त परिवार” केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक समग्र सामाजिक आंदोलन है, जिसे हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना है।कार्यक्रम को सफल बनाने में चिकित्सालय के समस्त स्टाफ ने सक्रिय सहभागिता निभाई। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ।

मुख्य कार्यक्रम:प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि अर्पण,गांधी  एवं शास्त्री  के विचारों पर आधारित प्रेरणादायक भाषण,“सशक्त नारी - सशक्त परिवार” अभियान को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने हेतु प्रेरक संदेश,समाज में सकारात्मक परिवर्तन हेतु प्रेरणा प्रदान करने वाली गतिविधियाँ



No comments:

Post a Comment

Popular Posts