सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत साइकिल यात्रा एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन

 मेरठ। 2 अक्टूबर 2025को चौधरी चरण सिंह विवि परिसर में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद् के तत्वावधान में आयोजित इन कार्यक्रमों का संचालन कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला जी के आदेशानुसार तथा प्रो. दिनेश कुमार, चीफ वार्डन एवं प्रोफेसर इंचार्ज, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के निर्देशन में संपन्न हुआ।

प्रातः 8 बजे विश्वविद्यालय परिसर में साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह साइकिल यात्रा विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न मार्गों से होकर निकली और परिसर “भारत माता की जय” के जयकारों से गूंज उठा। यह आयोजन स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अत्यंत प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।

साइकिल यात्रा के उपरांत खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग  द्वारा विभागीय शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के मध्य बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभाग के शिक्षक प्रवीन कुमार, आदित्य, गगन सोम और संदीप रंधावा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम और बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्रों के मध्य रोमांचक मैच आयोजित हुआ।

इस विशेष मैच में बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्रों अखिलेश, आयुष, प्रियांशु, अशित कुमार, अनुराग, आकाश, अंकित एवं रोहित तोमर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की। उनकी टीम भावना और ऊर्जावान खेल ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विभाग के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का अमूल्य योगदान रहा। इस अवसर पर यह संदेश दिया गया कि सेवा पखवाड़ा अभियान केवल सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति ही नहीं, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन और टीम भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


 


 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts