गांधी व शास्त्री जंयती पर पैदल चाल के विजेता बने अंकित व पूर्वाशां 

 मेरठ। खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वावधान में गांधी व शास्त्री जयंती के अवस पर कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम  में  5 व 3 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें महिला व पुरूषों ने बढ़चढ़ कर शिरकत की। पांच किलोमीटर दौड़ के विजेता अंकित बने जबकि 3 किलोमीटर दौड़ की विजेता पूर्वाशां बनी। मुख्य अतिथि अपर नगर मजिस्ट्रेट व आरएसओ ने विजेताओ व उप विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

 दौड़ का शुभारंभ अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रभाकर तित्राठी व आरएसओ जितेन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाई। दौड़ में 27 महिलाओं व 89 पुरूषों ने भाग लिया। पांच किलोमीटर की दौड़ में अंकित ने प्रथम शिवम ने दूसरा आशिष ने तीसरा स्थान व शिवा चौथा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में पूर्वाशां ने प्रथम दिव्या ने दूसरा, वंशिका  गोस्वामी ने दूसरा  वंशिका ने तीसरा व सलोनी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

 इसके पश्चात महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की गयी। इस मौके पर प्रयागराज के आरएसओ प्रेम जी ,अधीक्षक शारीरिक शिक्षा विभाग डा. भीम राव अंबेडकर राज्य विवि अयोध्या नरेन्द्र पाल सिंह,रामचन्द्र, अब्दुल अहद, ललित पंत, गौरव त्यागी, अभिषेक द्विवेदी, सौरभ वर्मा,अप्सरा, नेहा कश्यप, पूजा सिंह,निर्मला देवी, आदि मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts