राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन त्याग, सत्य, अहिंसा और सेवा का आदर्श रूप, इनके जीवनमूल्यो को करें आत्मसात-डीएम
रामधुन से सराबोर हुआ कलेक्ट्रेट, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को किये श्रद्धासुमन अर्पित
कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी जयन्ती
मेरठ। जनपद में गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरिमापूर्ण ढंग से मनाई गई। जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह ने ध्वजारोहरण उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया व पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पुष्प अर्पित किये। आयोजित कार्यक्रम में रामधुन भी बजाई गयी। इस अवसर पर जनपद के समस्त स्कूल, कालेज एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर ध्वजारोहण, विचार गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसी महान विभूतियो के कारण हम अपने देश में आजाद नागरिक के रूप में निवास कर रहे है। उन्होने कहा कि दोनो महान विभूतियो का जीवन त्याग, सत्य, अहिंसा और सेवा का आदर्श रूप है। उन्होने सत्य, अहिंसा, सादगी और स्वदेशी के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बनाने का मार्ग दिखाया। आज का दिन हमें उनके जीवनमूल्यो को आत्मसात करने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प दोहराने का अवसर देता है। आज विकसित भारत एवं विकसित उ0प्र0 का संकल्प जो हमारी सरकार द्वारा लिया गया है उसमें सभी नागरिको को सहभागी बनना है। इसके लिए सरकार द्वारा समर्थ उ.प्र. विकसित उ.प्र. अभियान के अंतर्गत नागरिको के सुझाव प्राप्त करने हेतु क्यूआर कोड दिया गया है जिस पर आमजन क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने सुझाव दर्ज कर समर्थ उ0प्र0 विकसित उ0प्र0 अभियान में सहभागी बनें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, समस्त एसीएम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment