मेरठ-बड़ौत मार्ग पर सड़क हादसा में कार चालक की मौत, चार घायल

मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र के मेरठ-बड़ौत मार्ग पर गांव सलापुर के पास कार व ट्रक की टक्कर में कार में सवार चालक 35 वर्षीय आसिफ निवासी मकबरा डिग्गी थाना रेलवे रोड मेरठ की मौत हो गई,  जबकि कार में सवार वसीम, शाद  व दो अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने ऐबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया। इस दौरान रोड पर दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया।

मेरठ निवासी कार में सवार पांचों युवक खिवाई में स्थित मुर्गा फार्म पर किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही वह सलापुर पैठ के सामने पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये। कार में सवार चालक सहित पांचों लोग फंस। राहगीरों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने कार में फंसे घायलों को किसी तरह से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आसिफ पुत्र पप्पू निवासी मकबरा डिग्गी थाना रेलवे रोड की  इलाज के दौरान मौत हो गई है। सभी लोग मेरठ के अलकरीम होटल से जुड़े है, जो शाम अपने खिवाई स्थित मुर्गा फार्म से लौट रहे थे। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर ट्रक को छोड़कर भाग गया। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष की ओर कोई तहरीर नहीं दी गई है। इस संबंध में सीओ सरधना आशुतोष कुमार का कहना है कि फिलहाल घायलों का उपचार कराया जा रहा है। तहरीर आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts