दवा व्यापारियों की वाणिज्य विभान ने किया दूर 

 मेरठ। होलसेलर और रिटेलर केमिस्ट एसोसिएशन के कार्यालय कमला मार्केट खैर नगर में  गुरूवार की शाम  वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ दवा के व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई।जिसका मुख्य उद्देश्य व्यापारियों के मन में जीएसटी के बारे में जो दुविधा थी उसको वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के द्वारा दूर किया गया

   जॉइंट कमिश्नर अमित पाठक  ने बताया की व्यापारियों के साथ परसेंट का इनपुट सरकार के पास है तथा वह आपकी आईटीसी में एडजस्ट हो जाएगा।इसीलिए व्यापारियों को कोई भी नुकसान नहीं है। संस्था के महामंत्री घनश्याम मित्तल ने कहा की विभाग की तरफ से लगातार व्यापारियों को नोटिस आ रहे हैं तथा उनके निवारण में देरी हो रही है जिससे व्यापारियों का उत्पीड़न होता है यह तुरंत रुकना चाहिए ।महामंत्री ने व्यापारियों को कहा कि आप लोगों को भी दवा के व्यापार में अपने आप को लगातार अपडेट करते रहना चाहिए।बैठक में जॉइंट कमिश्नर संजय सिंह डिप्टी कमिश्नर दीपक यादव राजेश अग्रवाल प्रवीण दुआ अरुण त्यागी राहुल जैन, रविंद्र दुग्गल गगन गुप्ता लोकेश सिंह आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts