सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप
मेरठ के खिलाड़ियों के दम पर यूपी अंडर-14 टीम का फाइनल में धमाकेदार प्रवेश
मेरठ। यहां देहरादून में खेली जा रही नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अंडर-14 बास्केटबॉल टीम ने नेशनल चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा को 84-60 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बता दें कि टीम में मेरठ के पांच खिलाड़ी शामिल हैं। फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।
उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शर्मा ने टीम की हौंसला अफजाई की। मेरठ के आरएसओ जितेन्द्र यादव ने भी मेरठ के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। मेरठ जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव मिर्ज़ा शहबाज बेग, एमपीएस के डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह, आईपीएस के डायरेक्टर दिलप्रीत सिंह, अंकुर पंवार और अस्लम ने भी उत्तर प्रदेश की टीम और मेरठ के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। मेरठ जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सौरभ जैन, संजय सिरोही और उत्तर प्रदेश के सचिव विक्रम ने आज होने वाले फाइनल के लिए टीम को शुभकामनाएं दी हैं। इस 50वें सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा देहरादून में किया जा रहा है। सेमीफाइनल मुकाबले में आगरा के वंश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 अंक बनाए। मेरठ के समीर और कौशल ने उम्दा खेल दिखाते हुए 14-14 अंक जोड़े, वहीं वाराणसी के साहिल कुमार ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 अंक हासिल किए।
No comments:
Post a Comment