पत्रकारों की सुरक्षा व सुविधाओं के लिए उपज ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
मेरठ, मवाना और सरधना तहसीलों में एक साथ सौंपा गया पांच सूत्रीय ज्ञापन
मुख्य मांगें – पत्रकार सुरक्षा कानून, चिकित्सा सुविधा, पेंशन योजना और आवासीय व्यवस्था
मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) ने पत्रकारों की सुरक्षा, चिकित्सा, पेंशन और आवास से जुड़ी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मेरठ, मवाना और सरधना तहसीलों में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, एसडीएम संतोष कुमार सिंह व उदित नारायण सेंगर के माध्यम से प्रेषित किया गया।
उपज ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, वरिष्ठ पत्रकार पेंशन योजना और आवासीय कॉलोनी के निर्माण की मांग उठाई। साथ ही पत्रकार कल्याण कोष व शैक्षणिक सहायता योजनाओं को सरल और प्रभावी बनाने पर भी बल दिया।
मेरठ में जिला महामंत्री ललित ठाकुर और कार्यवाहक अध्यक्ष लियाकत मंसूरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। मवाना में जयवीर त्यागी और सरधना में साजिद कुरैशी के नेतृत्व में पत्रकारों ने ज्ञापन दिया। महिला विंग अध्यक्ष शाहीन परवीन, धर्मेंद्र कुमार, अमित तोमर, अखिल गौतम समेत अनेक पत्रकार इस अवसर पर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment