वेंक्टेश्वरा में विश्व दृष्टि दिवस  को ’’नेत्रदान जागरूकता अभियान काआयोजन 

34 लोगों  ने नेत्रदान करने का किया आवेदन 

- आँखे शरीर में ईश्वर का दिया सबसे अनमोल उपहार, मरणोपरांत नेत्रदान कर किसी अंधे व्यक्ति के जीवन की रोशनी बनने का पुनीत काम करे- श्री सुधीर गिरि, संस्थापक 

- नेत्रदान-महादान, दृष्टिहीनता, दृष्टि बाध्यता के रोगियों में सरकार के साथ-साथ लाॅयन्स क्लब, रोटरी क्लब जैसी स्वयंसेवी संस्थाओ की तर्ज पर देश के प्रत्येक शिक्षण संस्थानों को आगे आकर लोगो में नेत्र रोगो के प्रति जागरूकता, नेत्र रोगो का समुचित उपचार एवं नेत्रदान के लिए प्रेरित करना होगा- डाॅ. राजीव त्यागी,  प्रतिकुलाधिपति 

- देश में तेजी से बढ़ते हुए ’’आई बैंक’’ से नेत्रहीन लोगो के जीवन में रोशनी की आस जगी, लेकिन अंधेपन को पूरी तरह मिटाने के लिए ’’ब्लड बैंक’’ की तर्ज पर देश में हजारों ’’नेत्र बैंक’’ की जरूरत, आईये सभी मिलकर नेत्रदान की शपथ ले- डाॅ. किशोर गावेकर,

मेरठ। विश्व दृष्टि दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित  वेंक्टेश्वरा संस्थान के अधीन वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस (विम्स) मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पीटल में ’’नेत्रदान जागरूकता अभियान-2025’’ एवं ’’लव योअर आईज’’ विषय पर एकदिवसीय सेमीनार का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाग करते हुए देश के एक दर्जन से अधिक नेत्र विशेषज्ञो ने उपस्थित लोगो को आँखो के महत्व को समझाते हुए लोगो को आँखो की उचित देखभाल, कोई भी परेशानी होने पर त्वरित विशेषज्ञो द्वारा प्रभावी चिकित्सा एवं मरणोपरांत नेत्रदान के लिए प्रेरित किया।



 सभी ने एक सुर में नेत्रों/आँखों को ईश्वर का दिया सबसे अनमोल उपहार बताते हुए अपनी आँखों द्वारा दूसरो के जीवन में भी रोशनी एवं खुशियाँ भरने का आवहृान किया। इसके साथ ही संस्थान के छात्र-छात्राओ ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को नेत्रदान के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर 34 लागो ने ’’स्वैच्छिक नेत्रदान’’ के लिए फाॅर्म भरकर पंजीकरण भी कराया। 



श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के हाॅस्पीटल ब्लाॅक में विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर आयोजित ’’नेत्रदान जागरूकता अभियान-2025’’ एवं ’’लव योअर आईज’’ विषय पर सेमीनार का शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ. सुरेश मेहता, नेत्र रोग विभाग के एच.ओ.डी. डाॅ. किशोर गावेकर, कर्नल डाॅ. सुमित सिंह, डाॅ. अभय भटनागर आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 

इस अवसर पर डाॅ. सुमित सिंह, डाॅ. बी.एस. त्यागी, डाॅ. अभय भटनागर, डाॅ. सुप्रीति भटनागर, डाॅ. अनुराग मिश्रा, डाॅ. शुभा मकसूद, डाॅ. विनीत सिंह, डाॅ. प्रदीप, डाॅ. संगम, डाॅ. अनुकृति, डाॅ. रूबी, डाॅ. तरन्नुम, डाॅ. आलोक, डाॅ. अदिति, मेरठ परिसर से निदेशक डाॅ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts