के. एल.स्कूल में विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

मेरठ। सत्य की राह कठिन हो सकती है, परंतु अंत में विजय सदैव अच्छाई की ही होती है।इसी अमर संदेश के साथ बुधवार को के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में विजयादशमी का पर्व बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कक्षाओं में दशहरे पर कविता कंठस्थ कर आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत की। शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बच्चों ने रंग-बिरंगे कागज से आकर्षक रावण क्राफ्ट बनाया, जिसमें उनकी कल्पनाशीलता स्पष्ट झलक रही थी। कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति दशहरा की कहानी थी जिसे पपेट शो के माध्यम से जीवंत कर दिखाया। पपेट शो को देखकर बच्चों और ग्रैंड पेरेंट्स ने न केवल आनंद लिया बल्कि एक बुरी आदत को त्यागने और एक अच्छी आदत को अपनाने का संकल्प लिया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परंपरा से जोड़ना और परिवार के साथ उत्सव का आनंद साझा करना रहा।

कार्यक्रम के अंत में रावण दहन किया गया। जिसे देख बच्चों ने तालियों की गडगडाहट से वातावरण गुजं उठा ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने बच्चों की रचनात्मकता और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि "दशहरा हमें जीवन की नकारात्मकताओं को त्यागकर सद्‌गुणों को अपनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बच्चों को इस सीख को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts