कड़ी सुरक्षा और ड्रोन की निगरानी में 32 स्थानों पर कल होगा रावण के पुतले का दहन
-पूरे जिले में चला चेकिंग अभियान, होटल से लेकर बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन की परखी सुरक्षा
मेरठ। विजयदशमी पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को कड़ा कर दिया है। जिले में 32 स्थानों पर होने वाले रावण दहन स्थलों की सुरक्षा को पुख्ता कर दिया है और सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी प्वाइंट के बारे बता दिया है। साथ ही रावण दहन स्थल की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से बीडीडीएस, एंटी सबोटाज व डॉग स्क्वायड टीम ने निरीक्षण किया। साथ ही शहर के होटलों से लेकर बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर डाग स्क्वायड के साथ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही शहर से लेकर कस्बों में पुलिस अधिकारियों ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
दो अक्टूबर को गांधी जयंती के साथ-साथ विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा और जिले में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विजयदशमी पर पूरे जिले में 32 स्थानों पर रावण के पुतले का दहन होगा और मेले लगेंगे। लिहाजा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए है, जिसके तहत तीन एएसपी, आठ सीओ, 45 निरीक्षक, 140 दरोगा, 750 से ज्यादा कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल, 200 महिला पुलिसकर्मियों के अलावा हर थाने में क्यूआरटी तैनात की गई है। साथ ही पुलिस के साथ पीएसी व आरएएफ भी लगाई जाएगी। रावण दहन के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी की व्यवस्था भी पुलिस ने की है और पुलिस अधिकारी रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों समन्वय स्थापित कर रहे हैं। ताकि रावण दहन के दौरान कोई परेशानी न हो।
एसएसपी डा.विपिन ताडा दो दिन से लगातार अधिकारियों के साथ रावण दहन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है और उनके निर्देश पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रहे है। बुधवार को भी एसएसपी के निर्देश पर पूरे जिले में फिर से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में जहां बीडीडीएस, एंटी सबोटाज व डॉग स्क्वायड टीम ने जिले के प्रमुख रामलीला व रावण दहन स्थलों पर सघन चेकिंग की। साथ ही होटलों से लेकर बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर भी चेकिंग अभियान चला कर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली।
बोले अधिकारी
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया, जिले में 32 स्थानों पर रावण के पुतले का दहन होगा। सभी स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ड्यूटी पर लगे सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वाइंटों के बारे में ब्रीफ कर दिया गया। गुरुवार को यातायात रूट डायवर्जन प्लान भी सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाने में पुलिस को सहयोग करें। अगर कोई असामाजिक तत्व अफवाह फैलाता है या फिर कहीं लावारिस सामान पड़ा मिलता है तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाना पुलिस को दे, ताकि कार्रवाई की जा सके।
No comments:
Post a Comment