गांधी व शास्त्री जंयती पर रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने मरीजों को वितरित किए फल 

 मेरठ।  मेरठ महानगर स्थित प्यारे लाल जिला अस्पताल में गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने  जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कटारिया, राष्ट्रीय सचिव प्रतीक जैन, महानगर अध्यक्ष मेरठ नईम सागर शहर विधानसभा अध्यक्ष मोबिन कुरैशी ने साथियों के साथ मिलकर  फल वितरण किया। तत्पश्चात सिटी रेलवे स्टेशन पर भी फल वितरण किया।

प्रतीक जैन ने कहा कि आज हमारे देश के राष्ट पिता गांधी की वजह से ही हम आजाद देश में खुली सांस ले पा रहे है नईम सागर ने कहा कि अहिंसा परमो धर्म की निति व उनके अनेकों कार्यों को हम जीवन शैली शामिल कर आगे बढ़ सकते है। प्रोग्राम में शामिल अशोक चौधरी खोकर,हाजी मोहसिन,हाजी आबिद, नेता नफीस, दीपक पवांर,दीपक सरन मॉरल, अरुण, आरिफ चौधरी आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts