आशंकाओं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई जुमे की नमाज़
खुले रहे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सभी बाजार , डीएम और एसएससी करते रहे सड़कों पर मॉनिटरिंग
मेरठ। एक बार फिर तमाम आशंकाएं निर्मूल साबित हुईं और शहर में जुमे की नमाज पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई। हालांकि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी दिन भर सड़कों पर मॉनिटरिंग करते रहे। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन टाडा मय फोर्स इमलियान, हापुड़ अड्डे, नौचंदी, कमेला क्षेत्र और जाकिर कॉलोनी सहित मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में गश्त पर रहे। कोतवाली स्थित शाही जामा मस्जिद और हापुड़ रोड स्थित इमलियान मस्जिद पर प्रशासन का विशेष फोकस रहा। इसके अलावा खैर नगर स्थित हौज वाली मस्जिद, अहमद रोड स्थित अख्तर मस्जिद, लिसाड़ी गेट स्थित कुरैशियान मस्जिद, कमेला पुल स्थित मस्जिद जन्नतुल फिरदौस, जाकिर कॉलोनी स्थित मस्जिद रशीदिया और भवानी नगर (नौचंदी) स्थित मस्जिद के इर्द गिर्द भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। शाही जामा मस्जिद में शहर काजी जैनुल सालिकीन की गैर मौजूदगी में जमीयत उलेमा ए हिंद के महामंत्री कारी सलमान कासमी ने जुमे की नमाज़ अदा कराई।
'आई लव मुहम्मद' कैंपेन को लेकर अलर्ट रहा खुफिया तंत्र
जुमे की नमाज को लेकर जहां सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए थे वहीं 'आई लव मुहम्मद' कैंपेन को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अमले के अलावा खुफिया तंत्र भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें गई।
मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में खुली रहीं सभी दुकानें
वक्फ संशोधन कानून को लेकर भले ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भारत बंद की अपील को वापस ले लिया था लेकिन इसके बावजूद इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि जुमे की नमाज के समय कुछ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में लोग स्वयं बंद रख सकते हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और शहर के सभी मुस्लिम बाजार पूरी तरह से खुले रहे।

No comments:
Post a Comment