सड़क हादसों को रोकने  की जिम्मेदारी  सरकार की नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की - डा बीकेएस संजय 

रोल ऑफ मेडिकल प्रोफेशनल्स ईन रोड सेफ्टी अवेयरनेस इन इंडिया विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

 मेरठ।शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वर विवि एवं विम्स मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में ’रोल ऑफ मेडिकल प्रोफेशनल्स ईन रोड सेफ्टी अवेयरनेस इन इंडिया विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग करते हुए देश के विख्यात आर्थो सर्जन पद्मश्री डाॅ. बी.के.एस .संजय ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं सड़क सुरक्षा को जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं है बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक विशेष रूप मेडिकल प्रोफेशनल्स का इसमें सबसे अहम रोल है। 



 बोले किकिसी भी सड़क दुर्घटना होने पर पहला एक घंटा सबसे अहम होता है, जिसमें पीड़ित को प्राथमिक उपचार से लेकर हायर सेंटर तक लाने एवं वहां पर त्वरित एडवांस उपचार उसकी जान बचाने में सबसे अहम रोल अदा करता है। 

प्रतिकुलाधिपति डाॅ.राजीव त्यागी ने कहा कि देश के सभी जिम्मेदार नागरिक विशेष रूप से युवा यातायात नियमों का पालन करें, नशे में गाड़ी चलाने से बचे, सुरक्षित दूरी बनाये रखे, आदि नियमो के पालन से हम प्रतिवर्ष लाखों लोगो की जान बचा सकते है। 

इस अवसर पर डीन मेडिकल डाॅ. संजीव एच. भट्ट, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. सुरेश मेहता, डाॅ. सुप्रीति भटनागर, डाॅ. बी.एस. त्यागी, डाॅ. साची अहलावत, डाॅ. दीपाली गुप्ता, डाॅ. सचिन टूटू, डाॅ. अल्ताफ, डाॅ. रुचि मान, डाॅ. हरिओम शर्मा, डाॅ. सोनिया रावत, मेरठ परिसर से डाॅ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनॉटमी की एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. सुप्रीति भटनागर ने किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts