बच्ची को अपना नाम दूंगी, अफसर बनाऊंगी ,बोली गैंगरेप पीड़िता की मां
जो मेरी बेटी संग हुआ, किसी के साथ न हो
मेरठ। मेरी बेटी के साथ जो बुरा होना था हो गया... लेकिन, इस मासूम (बच्चे) का क्या दोष था? इसे क्यों सजा दी जाए?।यह शब्द हैं उस मां के, जिसकी 16 साल की नाबालिग बेटी से गैंगरेप हुआ था। हाल ही में उसने एक बच्ची को जन्म दिया। उन्होंने कहा- अब यह (नवजात बच्ची) मेरी बेटी है, इसे मैं अपना नाम दूंगी और अफसर बनाकर दिखाऊंगी।
बता दें 16 साल की एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया था। मामले में 7 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई। दरिंदगी के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई थी। 7 महीने की प्रेग्नेंसी में, 22 सितंबर को उसने एक प्री-मैच्योर बच्ची को जन्म दिया था।
पीड़िता की मां ने कहा- इस बच्ची की मां अभी खुद ही बच्ची है। 16 साल की उम्र में वो किसी और को कैसे पाल सकती है? इसलिए मैंने सोच लिया है कि मैं ही इस मासूम को पालूंगी। इसे मैं अपना नाम दूंगी। मैंने अपनी बेटी को जैसे पाला है, अब उसकी बेटी को भी वैसे ही पालूंगी। इसे पढ़ाउंगी, अफसर बनाऊंगी, ताकि ये समाज के काम आ सके।
'बेटी की शादी करूंगी, लेकिन पोती को खुद रखूंगी'
उन्होंने आगे कहा- मेरी बेटी अभी छोटी है, उसकी पूरी जिंदगी पड़ी है। जब वो बालिग हो जाएगी, तो मैं उसकी शादी कराऊंगी। बच्ची को किसी और को सौंपने का रिस्क मैं नहीं लेना चाहती। इसलिए मैं ही इस बच्ची की मां बनूंगी। इसे अपने पास रखूंगी।
'अफसर बनकर मेरी पोती समाज की मदद करेगी'
उन्होंने कहा- मासूम बच्ची की पढ़ाई, सपने, सब मैं पूरी करूंगी। ये चाहे पुलिस अफसर बने, कलेक्टर बने या मुख्यमंत्री, जो भी चाहेगी, मैं बनाऊंगी। आज जब मैं तकलीफ में हूं, तो लोगों ने मेरा साथ दिया है। कल मेरी पोती बड़ी होकर दूसरों का साथ देगी। ये मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
मकान मालिक के बेटे और दोस्तों ने किया गैंगरेप
मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में 16 साल की एक नाबालिग लड़की से सामूहिक रेप किया गया। पीड़िता के अनुसार, उसे घर के काम के बहाने एक महिला अपने साथ ले गई थी। वहां मकान मालिक के बेटे और उसके दोस्तों ने उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और फिर कई बार गैंगरेप किया।इस गैंगरेप के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। 7 महीने की प्रेग्नेंसी में, 22 सितंबर को उसने एक प्रीमैच्योर बच्ची को जन्म दिया। इस दौरान आरोपितों ने गर्भपात कराने की कोशिश भी की, लेकिन डॉक्टरों ने मना कर दिया।
कप्तान के आदेश के बाद लिखी गई रिपोर्ट
पीड़िता की मां ने बताया कि उन्होंने कई बार नौचंदी थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरी में 7 अक्टूबर को वह एसएसपी के पास पहुंचीं। SSP के निर्देश के बाद पुलिस ने सामूहिक रेप की रिपोर्टदर्ज की।पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। वह कैलाशपुरी का रहने वाला है। उसके दो साथी मागवेंद्र और मुकुल जैन अभी फरार हैं। इनके खिलाफ गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट, और जहर देकर नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सभी आरोपी भाग गए
पीड़िता की मां ने बताया कि जब उसकी बेटी ने बच्ची को जन्म दिया, तो वह उसे लेकर आरोपियों के घर पहुंची, ताकि इंसाफ मांग सके। लेकिन वहां सभी लोग फरार मिले। इसके बाद वह भावनपुर थाने गईं, लेकिन वहां भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
No comments:
Post a Comment