आदिल हत्याकांड का मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस ने भुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
आदिल हत्याकांड का मास्टरमाइंड है हमंजा
मेरठ। थाना लोहिया नगर के आदिल हत्याकांड के मुख्य आरोपी को को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-36 में हुए एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से हमजा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हमजा के पास से एक पिस्टल और पांच कारतूस भी बरामद हुए हैं।
आदिल हत्याकांड में एक अन्य आरोपी जुलकमर जुलकमर को गिरफ्तार किया था। जुलकमर ने ही पुलिस को बताया था कि मैंने तो केवल वीडियो बनाया। हत्या तो हमजा ने वीडियो बनाने से पहले ही कर दी थी। गत 1 अक्टूबर को मेरठ के नरहेड़ा गांव में 25 वर्षीय युवक आदिल की लाश मिली थी। 2 अक्टूबर को एक लाइव मर्डर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें आदिल को बेहद नजदीक से गोली मारी जा रही थी।
वीडियों में दिख रहा है कि ट्यूबवेल पर आदिल बेसुध पड़ा है। हत्यारा उसके सीने में 12 सेकेंड में 3 गोली मारता है। मौके से भागते वक्त आरोपियों ने रील भी बनाई थी। पुलिस ने 8 युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है।
ये था पूरा मामला
आदिल मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की राधना वाली गली का रहने वाला था। 30 सितंबर की शाम करीब 4 बजे कुछ युवक उसे घर से बुलाकर ले गए। जाते समय आदिल ने मां फरजाना से कहा था, 10 मिनट में वापस आ जाऊंगा। लेकिन वह रात तक लौटकर नहीं आया।परिवार को चिंता तब हुई जब पता चला कि आदिल अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गया था। पूरी रात परिवार वाले उसका इंतजार करते रहे।अगली सुबह, 1 अक्टूबर को ग्रामीणों ने नरहेड़ा गांव के ट्यूबवेल के पास एक युवक की शव देखा और पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान आदिल के रूप में हुई। उसकी छाती में गोली के निशान थे। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा था।
2 अक्टूबर को हत्याकांड में आया नया मोड़
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब 2 अक्टूबर को 12 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें आदिल जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा दिखता है और एक युवक उसे बेहद नजदीक से तीन गोलियां मारता है।वीडियो को किसी अन्य व्यक्ति ने शूट किया था, जिसकी आवाज भी सुनाई देती है। वारदात को अंजाम देने वाला युवक जुलकमर बताया गया, जबकि साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी हमजा है।
वीडियो बनाने के बाद बाइक से भागे आरोपी
हत्या के तुरंत बाद एक और वीडियो सामने आया, जिसमें दो युवक बाइक से भागते दिख रहे हैं। बाइक चला रहा युवक हमजा था। बताया गया कि हमजा ने रंजिशन आदिल की हत्या की योजना बनाई थी और अपने साथी जुलकमर से गोली चलवाई। हमजा हत्या के वक्त मौके पर ही मौजूद था और वीडियो बनवाया।
हत्या से पहले शराब पिलाकर बेहोश किया
परिवार का आरोप है कि हमजा और उसके साथी आदिल को बहाने से घर से ले गए। उसे पहले शराब पिलाकर बेहोश किया गया, फिर गला घोंटने की कोशिश की। अंत में पिस्टल से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
गिरफ्तारी ने होने पर परिजनों ने किया एसएसपी कार्यालय पर हंगामा
आदिल हत्याकांड में फरार आरोपियों को गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस एक्टीव हुई। फरार आरोपियों की मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया गया। जिसमें हमजा की लाेकेशन दिल्ली में मिलने पर मेरठ पुलिस ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी शेयर की। जिस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए हमजा को मुठभेड़ के गिरफ्तार किया। अब मेरठ पुलिस बी वांरट के तहत मेरठ लाने का प्रयास करने में जुटीहै
No comments:
Post a Comment