'धार्मिक उन्माद पर रोक के लिए सोशल मीडिया की हो निगरानी'
उलेमा-ए-दीन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मेरठ। सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद भड़काने संबंधी विभिन्न पोस्ट पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की विभिन्न स्तरों पर कड़ी निगरानी होनी चाहिए।
इस मामले को लेकर जमीयत उलेमा ए हिंद का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह से मिला और उन्हें प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नायब शहर काजी जैनुल राशेदीन और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य काजी शादाब ने संयुक्त रूप से किया। प्रदेश के विभिन्न शहरों में सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को भड़काकर की जा रहीं घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की गई। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में जमीयत के महामंत्री कारी सलमान कासमी, प्रवक्ता हाजी शीराज रहमान और मुफ्ती अफीफुल्ला मुख्य रूप से मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment