अंडरपास - फ्लाई ओवर के निर्माण हेतू कैंट विधायक ने अधिकारियों संग किया स्थलीय निरीक्षण
रेलवे अधिकारियों को कैँट विधायक ने दिए सुझाव
मेरठ। मेरठ कैंट क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बढ़ते यातायात के दबाव, बार-बार लगने वाले जाम तथा नागरिकों की दैनिक आवागमन की कठिनाइयों को देखते हुए, मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा मंगलवार को रेलवे एवं सेतु विभाग के अधिकारियों के साथ व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण का उद्देश्य मेरठ कैंट विधानसभा की प्रमुख रेलवे क्रॉसिंगों, फाटकों एवं भीड़-भाड़ वाले मार्गों पर फ्लाईओवर एवं अंडरपास के निर्माण कराने के लिए निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में रेलवे विभाग एवं सेतु विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण भी सम्मिलित रहे, जिनमें प्रमुख रूप सेकृएस.एस.ई. सतेंद्र सिंह, उप्पल कुमार (कार्यपालक अभियंता निर्माण), ऋत्विक श्रीवास्तव प्रोजेक्ट मैनेजर, सेतू निगम एवं तरुण योगेश (सहायक अभियंता, सेतु विभाग) उपस्थित रहे। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ मेरठ कैंट विधानसभा एवं अन्य प्रमुख स्थलों का दौरा किया, जिनमें प्रमुख रूप से कृषि विवि पर फ्लाईओवर निर्माण।मोदीपुरम पावली फाटक पर अंडरपास एवं पावली स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 3 पर पहुँच हेतु मोदी गेट से पहुँच मार्ग व फुट ओवर ब्रिज का विस्तार्,3जटौली बाईपास पर नार्थ रिंग रोड से जोड़ने हेतु प्रस्तावित मार्ग को जोड़ने हेतु पुराने फाटक पर आर.ओ.बी का निर्माण,जटौली ग्राम फाटक पर अंडरपास का निर्माण,कैंट रेलवे स्टेशन (पश्चिम दिशा) पर कंकरखेड़ा की जनता की सहूलियत हेतु प्लेटफार्म नं 1 पर डिस्टलरी फाटक से पाथवे का निर्माण एवं टू-व्हीलर हेतु फुट ओवर ब्रिज का निर्माण 29-। डिस्टलरी फाटक पर फ्लाईओवर/ अंडरपास का निर्माण,केसर गंज माल गोदाम स्टेशन मेट्रो रेल लिंक हेतु नए स्टेशन का निर्माण। सिटी रेलवे स्टेशन पर (क) पश्चिमी ओर (बागपत रोड) जीना एवं बुकिंग खिड़की एवं पार्किंग व प्रतीक्षालय का निर्माण, प्लेटफार्म विकास कार्य, मलियाना फाटक तक पहुँच हेतु पाथवे का निर्माण,मोहकमपुर फाटक पर अन्डरपास का निर्माण,जागरण के बराबर वाले रजवाहा मार्ग क्रासिंग पर बागपत रोड को बिजली बम्बा बाईपास से जोड़ने हेतु फ्लाई ओवर का निरीक्षण,इन सभी स्थानों पर यातायात सुगमता, रेलवे लाइन से जुड़ी जाम की समस्या तथा नागरिकों के समय की बचत को ध्यान में रखते हुए, विधायक ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और प्रत्येक बिंदु पर सुझाव दिए।
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि-“मेरठ महानगर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को आधुनिक स्वरूप देना आवश्यक है। इन प्रस्तावित फ्लाईओवर एवं अंडरपास परियोजनाओं से न केवल जाम की समस्या समाप्त होगी, बल्कि आम नागरिकों को सुरक्षित, सुगम एवं समयबद्ध आवागमन की सुविधा भी प्राप्त होगी।” उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी परियोजनाओं की डिटेल रिपोर्ट, संभावित लागत, समय सीमा एवं तकनीकी मानकों को शीघ्र शासन एवं विभाग में प्रस्तुत करें, ताकि प्रत्येक प्रस्ताव को चरणबद्ध रूप से आगे बढ़ाया जा सके। विधायक यह भी कहा कि ये सभी परियोजनाएँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” विजन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “स्मार्ट उत्तर प्रदेश” संकल्प की दिशा में मेरठ की बड़ी भागीदारी सिद्ध होंगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रस्तावित कार्यों को गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए, जिससे नागरिकों को शीघ्रतम लाभ मिल सके। इन सभी परियोजनाओं के माध्यम से मेरठ महानगर की कनेक्टिविटी, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और जनसुविधाओं में ऐतिहासिक सुधार होगा।
No comments:
Post a Comment