अधिकारी कर-करेत्तर व राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति लाए - डीएम
संपन्न हुई कर करेत्तर, राजस्व संग्रह, राजस्व कार्यो तथा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
मेरठ। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डा. वी.के. सिंह द्वारा कर-करेत्तर, राजस्व संग्रह कार्यों, राजस्व कार्यों तथा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। डीएम ने आबकारी, स्टाम्प डयूटी, वाणिज्य कर, प्रवर्तन, खनन, परिवहन, वानिकी, मंडी, नगर पालिका एवं नगर पंचायत की कर करेत्तर, राजस्व संग्रह कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि कर-करेत्तर व राजस्व वसूली के संबंध में संबंधित अधिकारी कार्यवाही करते हुये वसूली में अपेक्षित प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करें।
कहा कि जिन विभागों की मासिक प्राप्ति में कमी आई है आवश्यक कार्यवाही करते हुये लक्ष्य को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कर वसूली व राजस्व प्राप्ति के कार्यों में सक्रियता के साथ कार्यवाही की जाए।
उन्होंने सभी तौल केन्द्रों का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। खनन विभाग को निर्देशित किया गया कि जनपद में अवैध खनन हो इस पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि त्यौहारों के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे तथा ट्रिपिंग एवं विद्युत की अन्य समस्याओ को दुरूस्त किया जाये। नगर पालिका/नगर पंचायत/नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुये समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट, छिडकाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। दीपावली पर नगर निगम/नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में तिरंगा लाईट लगाये जाने के निर्देश दिये गये।
डीएम द्वारा राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुये राजस्व के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में लंबित वादो का समस्त पीठासीन अधिकारी को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। अन्य विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट दीक्षा जोशी, डीएफओ वंदना फोगाट, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment