मात्र 15 मिनट में जिला पंचायत बोर्ड बैठक खत्म
सदस्य ने कहा- बोलने का भी मौका नहीं दिया गया, अध्यक्ष बोले- समस्या का समाधान होगा
मेरठ। मंगलवार को जिला पंचायत की अंतिम बोर्ड बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक लगभग 10 महीने बाद बुलाई गई थी, जिसका सभी सदस्यों को लंबे समय से इंतजार था। हालांकि, यह बैठक मात्र 15 मिनट में ही समाप्त हो गई, जिससे कई सदस्यों में नाराजगी देखने को मिली।
बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नुपुर गोयल, किठौर विधायक शाहिद मंजूर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
पिछले कार्यों का प्रस्तुत किया गया विवरण
बैठक में जिंप (जिला पंचायत) द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी सदस्यों के सामने रखी गई। साथ ही पंचायत की वर्तमान आर्थिक स्थिति से भी अवगत कराया गया। आगामी विकास योजनाओं पर भी चर्चा हुई। इसके अतिरिक्त, मखदूमपुर में लगने वाले कार्तिक गंगा मेले की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।जिसकी जिम्मेदारी पंचायत को सौंपी गई है। बैठक में पहुंचे किठौर विधायक शाहिद मंजूर का स्वागत जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी और सीडीओ नुपुर गोयल ने किया।
गौरव चौधरी बोले- सभी समस्याओं से अवगत हूं
अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा, "सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कुछ सदस्यों के कार्य फिलहाल रुके हुए हैं, लेकिन मुझे उन सबकी जानकारी है। दीपावली के बाद वे भी पूरे करवा दिए जाएंगे। हमारी जिला पंचायत जनता को सुविधाएं देने और समग्र विकास करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।"
कब्जा मुक्त कराई जा रही है जिला पंचायत की भूमि
गौरव चौधरी ने आगे कहा कि जिला पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जों और विवादों का निपटारा किया जा रहा है। कब्जा मुक्त कराकर वहां नए प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं। नौचंदी क्षेत्र की भूमि को लेकर नगर निगम से जो विवाद चल रहा है, उसे सुलझाने की दिशा में कार्रवाई जारी है।
सम्राट मलिक का आरोप, बोलने नहीं दिया गया
जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने बैठक को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, "हम अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर यहां आए थे, लेकिन हमें अपनी बात रखने का मौका ही नहीं मिला। न ही किसी ने हमारी समस्याएं सुनीं। पिछले दो महीने से टेंडर हो चुके हैं, लेकिन अभी तक वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया है। हम जल्द ही क्षेत्रीय जनता के साथ अधिकारियों का घेराव करेंगे।"
ये रहा बैठक का एजेंडा
पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा
मखदूमपुर में कार्तिक गंगा मेले के लिए समिति का गठन एवं अनुमोदन
जिला पंचायत की खाली संपत्तियों की सुरक्षा व्यवस्था
व्यवसायिक दुकानों के आवंटन से संबंधित प्रस्ताव
देहात क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण कार्य
वर्ष 2025-26 के संशोधित बजट पर विचार
वर्ष 2026-27 के मूल बजट की स्वीकृति
No comments:
Post a Comment