कपड़ा प्रिंटिंग फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख 

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने पर पाया काबू 

काम कर रहे कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान

मेरठ। मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी गली नबर 6 तड़के एक कपड़ा प्रिंटिंग फक्ट्री में तड़के शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने डेढ़ घंटा तक मशक्कत करने के आग पर काबू पाया गया। आग लगने से फैक्ट्री में रखा सामान जल कर राख हो गया।

हादसा सुबह 5.30बजे का है । इकरामुद्दीन की एंट्री क्रिएशन के नाम से कपड़ा प्रिंटिंग करने की फैक्ट्री है। जिसमें काफी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं। सुबह के समय कर्मचारी काम कर रहे थे ।जिसमें सुमित त्यागी, अजरूद्दीन, गोविंद, शैलेश, रवींद्र, राकेश, रसीद, मुन्ना, चंदन अंदर थे तभी शॉर्ट सर्किट से मकान की तीसरी मंजिल में आग लग गई तेज हवा के कारण आग दूसरी मंजिल पर पहुंच गई।आग को लगता देख काम कर रहे कर्मचारी बाहर की ओर दौड़े। उन्होंने आग की जानकारी दमकल विभाग को दी।सूचना मिलते ही तीन दमकल की गाड़ियां पहुंची। करीब 1.30की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग की लपटे इतनी तेज थी पड़ोस वाली हाजी यामीन की फैक्ट्री तक पहुंच गई।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts