आबादी क्षेत्र में पटाखों का भंडारण मिला तो थाना प्रभारियों पर होगी कार्रवाई : डीआईजी

-अभियान के दौरान रेंज के चारों जिलों में अभी तक दर्ज हो चुके है 37 मुकदमे 

-53 आरोपी गिरफ्तार किए, पुलिस ने करोड़ों की आतिशबाजी बरामद की 

मेरठ। दिवाली पर अवैध रूप से आतिशबाजी के भंडारण करने वालों पर शिकंजा कसने में लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से पटाखों का भंडारण करने वाले पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में डीआईजी कलानिधि नैथानी ने रेंज के सभी जिलों के थाना प्रभारी को निर्देश दिए है। ताकि दिवाली के दिन आतिशबाजी के कारण कोई अप्रिय घटना ना हो जाए। 

   डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया, दिवाली पर अवैध पटाखों का भंडारण करने वालों के खिलाफ रेंज के चारों जिले  मेरठ, बागपत, हापुड़  व बुलंदशहर में लगातार अभियान चलाया जा है। अभियान के दौरान चारों जिलों की पुलिस अभी तक अवैध रूप से पटाखों का भंडारण करने के आरोप में 53 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और 37 मुकदमे दर्ज किए गए है। सबसे ज्यादा कार्रवाई मेरठ पुलिस ने 15 मुकदमे दर्ज कर 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बागपत जिले की पुलिस ने नौ मुकदमे दर्ज कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुलंदशहर पुलिस ने सात मुकदमे दर्ज कर आठ आरोपियों  का पकड़ा, जबकि हापुड़ पुलिस ने छह मुकदमे दर्ज कर आठ को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया, आबादी क्षेत्र में पटाखों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। अगर बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने और अवैध भंडारण की सूचना मिलने पर भी संबंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो थाना प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पिछले साल दिवाली पर हुई घटना को देखते हुए इस साल ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने हेतु विस्फोटकों के भंडारण, निर्माण, विक्रय व आतिशबाजी की दुकानों के अस्थाई व स्थाई लाइसेंस धारकों को निर्देशों का पालन करना होगा। वरना लाइसेंस धारकों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी जिलों के मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर आतिशबाजी के निर्माता के भंडार गृहों की चेकिंग कराई जा रही है। विस्फोटक सामग्री का भंडारण किसी भी सूरत में आबादी क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में गोपनीय सूचनाएं एकत्र करने के लिए एलआइयू को लगाया गया है। बस व ट्रेन से आतिशबाजी लाने वालों की संघन चेकिंग करने के निर्देश दिए है। थाना प्रभारियों से कहा गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी करने के लिए स्थान सुनिश्चित करें और स्थानीय लोगों से संवाद कर क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों पर नजर रखें। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts