धनतेरस और दिवाली के लिए सजे बाजार
घरों को सजाने के लिए ग्राहक कर रहे खरदारी
मेरठ। शहर में धनतेरस और दिवाली के लिए बाजार में रौनक बढ़ गई है।आबुलेन, सदर बाजार, बेगमपुल, बाम्बे बाजार , शास्त्री नगर सैक्टर दो में सजावट आरंभ हो गयी है। बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। दुकान भी अपनी दुकानों को सजाने में जुटे है।
दिवाली की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। दुकानें भी अब सुबह नौ बजे से खुलने लगी हैं। बाजार में अच्छी खासी संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं। दुकानों के बाहर अस्थायी दुकानें भी सजावट के सामान और बर्तनों से सजी हुई हैं।
बुधवार को सदर बाजार, सराफा बाजार, आबूलेन ,बेगमपुल बाजार , शहर सर्राफा बाजार, लालकुर्ती बाजार, सेंट्रल बाजार शास्त्री नगर, शारदा रोड बाजार समेत अन्य सभी बाजारों में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। महिलाएं घर को सजाने के आइटम खरीद रही हैं।
मिट्टी के दीयों की बिक्री शुरू हो गई है। बिजली की रंग-बिरंगी झालरों से बाजार रोशन हो रहा है। इसके अलावा आर्टिफिशियल फूलों से बनीं झालरें ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। झालरों के अलावा दीपावली पर घरों के सजाने के लिए ग्राहक लक्ष्मी, गणेश व इनकी तस्वीरों के स्टीकर खरीद रहे हैं। इसके अलावा रंगोली बनाने के लिए सांचे भी खरीदे जा रहे हैं। दुकानदार श्याम कुमार ने बताया कि सांचे की कीमत 40 रुपये से शुरू हो रही है। दुकानदार दीपक रस्तोगी ने बताया कि झालर सौ रुपये से शुरू हो रही हैं। मटकी, तितली, दीपक व अन्य आकृति की झालरें ग्राहकों को पसंद आ रही हैं। दुकानदार विपिन शर्मा ने बताया कि धनतेरस के लिए बाजार सज गया है। कॉपर और स्टील की अच्छी मांग है। त्योहार पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।



No comments:
Post a Comment