शिक्षाविद मनमीत खुराना की पुस्तक का उपमुख्यमंत्री ने किया विमोचन 

 मेरठ।  के एल के निदेशक मनमीत खुराना की पहली पुस्तक  संस्कार से कर्म तक पुस्तक का विमोचन प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में आयोजित समारोह  किया। 
 इस अवसर पर कई वरिष्ठ  व विशिष्ठ अतिथियों ने अपनी उपस्थिति में कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।  । मुख्य अतिथियों में  संजय सिंह गंगवार (राज्य मंत्रीदृगन्ना विकास एवं चीनी उद्योगविभाग), प्राे. गिरीश चंद्र त्रिपाठी (चेयरमैन उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद) और तेजिंदर खुराना (वाईस-चेयरमैन, के. एल. इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ) शामिल थे।  मनमीत खुराना ने अपनी पुस्तक के माध्यम से युवाओं को संस्कार और कर्म के महत्त्व के प्रतिजागरूक करने का संकल्प व्यक्त किया। यह पुस्तक न केवल शिक्षा के क्षेत्र में नई सोच प्रस्तुत करती है, बल्कि युवाओं को उनकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ते हुए उन्हें आधुनिक भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित भी करती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts