आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में आज से शुरू होगा डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट

- ए.के.टी.यू. संबद्ध लगभग 20 कॉलेजों के 900 से अधिक छात्र-छात्राएँ इसमें उत्साहपूर्वक भाग लेंगे

- मेरठ, सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, हापुड़, बिजनौर, बागपत, अमरोहा, सम्भल और शामली आदि ज़िलों के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग 

मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज, मेरठ में आज (गुरुवार) से डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट- 2025-26 का आयोजन होने जा रहा है। यह वार्षिक खेल महोत्सव 16 और 17 अक्टूबर 2025 को कॉलेज परिसर में बड़े उत्साह के साथ संपन्न होगा।

आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार ने बताया की इस वर्ष कॉलेज को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा मेरठ ज़ोन के ज़ोनल सेंटर के रूप में चुना गया है। इसलिए कॉलेज में “डॉ. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट - 2025-26” का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, शतरंज एवं बास्केटबॉल का आयोजन किया जाएगा। ए.के.टी.यू. संबद्ध लगभग 20 कॉलेजों के 900 से अधिक छात्र-छात्राएँ इसमें उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। प्रतिभागी महाविद्यालय मेरठ, सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, हापुड़, बिजनौर, बागपत, अमरोहा, सम्भल और शामली जैसे ज़िलों से होंगे।

आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के लगभग 65 विद्यार्थी भी इस खेल महोत्सव में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन न केवल खेल भावना और टीम भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं में सौहार्द, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा। इस आयोजन का उददेश्य छात्रों को खेलों के माध्यम से नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और टीमवर्क का अनुभव प्रदान करना है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts