वाणिज्य कर में हुए बदलाव के लिए भरपाई करे विभाग
मेरठ। सीतापुर जनपद में प्रादेशिक संस्था ऑर्गेनाइजेशन का केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ के एसो के पदाधकारियों ने दवा के व्यापार में दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई
वाणिज्य कर में हुए बदलाव से दवा के व्यापारियों को जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई दवा की कंपनियों को करनी चाहिए। दवा के व्यापार में हमेशा आपको एडवांस होने की आवश्यकता है। हम व्यापार के साथ-साथ मानव सेवा का भी कार्य करते हैं इसलिए जो भी दवाई खरीदी और बचीजाए जाए। वह पूर्ण बिल से ही होनी चाहिए। विकसित देशों में किस प्रकार से दवाई का कारोबार होता है इसके बारे में भी चर्चा हुई।बैठक में अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, महामंत्री घनश्याम मित्तल, संगठन प्रभारी अरुण त्यागी ,उपाध्यक्ष राहुल जैन उपाध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने भाग लिया।

No comments:
Post a Comment