प्रदेश स्तरीय महिला बास्केटबॉलज प्रतियोगिता में सात टीमों ने किया क्वाटर फाइनल में प्रवेश 

 मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को टीमों के बीच रौचक मुकाबले देखने को मिले। जिस बल पर सात टीमों ने क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। मेरठ पहले क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। 

 सोमवार को पहला मैच लखनऊ मण्डल व आगरा मण्डल के बीच हुआ जिसमे 40-18 से आगरा मण्डल विजय रहा।द्वितीय मैच कानपुर मण्डल व अलीगढ़ मण्डल के बीच हुआ जिसमे 40-31 से अलीगढ़ मण्डल विजय रहा। तृतीय मैच गोरखपुर मण्डल व आजमगढ़ मण्डल के बीच हुआ जिसमे 25-10 से गोरखपुर मण्डल विजय रहा। चर्तुथ मैच बरेली मण्डल व गोण्डा मण्डल के बीच हुआ जिसमे 27-01 से बरेली मण्डल विजय रहा। पंचम मैच चित्रकूट मण्डल व कानपुर मण्डल के बीच हुआ जिसमे 34-04 से कानपुर मण्डल विजय रहा।छटा मैच आगरा मण्डल व गोण्डा मण्डल के बीच हुआ जिसमे 28-03 से आगरा मण्डल विजय रहा। सातवा मैच गोरखपुर मण्डल व वाराणसी मण्डल के बीच हुआ जिसमे 47-28 से वाराणसी मण्डल विजय रहा।

मेरठ मण्डल ने प्रतियोगिता के पहले ही दिन अपने दोनो पूल के मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया था इसके अतिरिक्त सोमवार को  अलीगढ़, आगरा, झॉसी, कानपुर, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी मण्डल की टीमों ने मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। क्वाटर फाइनल के लिए कुल 7 टीमो ने प्रवेश किया है।

इस अवसर पर सतीश कुमार यादव, ऑलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी, रामचन्द्र,  अब्दुल अहद, उपकीडाधिकारी मेरठ, गौरव त्यागी,  भूपेश कुमार,  कुलविन्दर,  संदीप, ललित पन्त,  वैभव तोमर,  अभिषेक द्विवेदी, अशु दलाल, निर्मला देवी, नेहा कश्यप, पूजा सिह, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक एवं कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

आज खेले ये मैच 

1 मेरठ बनाम बरेली।

2 प्रयागराज बनाम कानपुर।

3 झॉसी बनाम आगरा।

4 अलीगढ़ बनाम वाराणसी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts