पदमश्री पुरस्कृत चौधरी नरेन्द्र सिंह डीडवाडी ने बताए उत्तम पशु पालन करने के उपाय 

- आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों एवं उपस्थित किसानों को दी जानकारी

मेरठ। पशुपालन के क्षेत्र में पदमश्री पुरस्कार प्राप्त करने वाले हरियाणा के प्रथम किसान श्री नरेंद्र सिंह ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान महाविद्यालय के छात्रों एवं उपस्थित किसानों को उत्तम एवं लाभकारी पशुपालन करने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने नस्लदार पशुपालन अच्छे प्रमाणित सांड के सीमेन से पशु को गर्भित करने, संतुलित राशन तथा साफ सफाई को ही लाभकारी पशुपालन के मुख्य स्तंभ बताए। इस कार्यक्रम  का आयोजन इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस लिमिटिड कंपनी द्वारा वित्त पोषित परियोजना अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम कुलपति डॉ दीपा शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।

कृषि विद्यालय के डीन डॉ राजबीर सिंह ने दुधारू पशुओं के वैज्ञानिक प्रबंध की जानकारी देते हुए इस क्षेत्र के पशुपालकों को गाय की साहीवाल तथा थरपारकर नस्ल व भैंस की मुर्रा नस्ल को सर्वाधिक उपयोगी एवं लाभकारी बताया। *पदमश्री चौधरी नरेंद्र सिंह ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम बार अखिल भारतीय किसान मेला एवं पशु प्रदर्शनी के आयोजन के विश्वविद्यालय के चांसलर श्री योगेश मोहन गुप्ता जी व कुलपति दीपा शर्मा जी को आभार व्यक्त करते हुए बहुत सराहना की। मेले को क्षेत्र के किसानों एवं पशुपालकों के बहुत उपयोगी बताया। गोष्ठी में 150 से अधिक छात्रों, किसानों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। डीन डॉ राजबीर सिंह ने मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र सिंह, शिक्षकों, किसानों एवं छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts