मुजफ्फरनगर में गैंगस्टर का अंत! एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर, एक सप्ताह में दूसरी बड़ी सफलता

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार रात बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी शातिर बदमाश मेहताब उर्फ गलकटा मारा गया। इस दौरान दोनों ओर से करीब 20 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक दरोगा और एक कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस ने मारे गए डकैत के कब्जे से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, भारी मात्रा में कारतूस, एक मोटरसाइकिल और करीब 1.5 किलो चांदी व 30 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए।जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर को बुढ़ाना कस्बा निवासी स्वर्णकार कारोबारी नेमचंद वर्मा के घर डकैती हुई थी, जिसमें लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूटे गए थे। इस कांड का मुख्य आरोपी मेहताब ही था।मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार रात पुलिस ने परासौली रजवाहा मार्ग पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही मेहताब और उसका साथी अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में मेहताब गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बदमाश का आपराधिक इतिहास

मेहताब (उम्र लगभग 32 वर्ष) शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र का रहने वाला था।उस पर 18 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें लूट, डकैती और गंभीर अपराध शामिल थे।वह अपना गैंग चलाता था और खुद लीडर था।यूपी पुलिस ने उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।

एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया –

“मेहताब शातिर किस्म का डकैत था। इस पर 18 मुकदमे दर्ज थे और यह बुढ़ाना लूटकांड का वांछित था। पुलिस की जवाबी फायरिंग में यह मारा गया है। मौके से लूटा गया सोना-चांदी और हथियार बरामद किए गए हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है।”

एक हफ्ते में दूसरा इनामी बदमाश ढेर

गौरतलब है कि पांच दिन पहले मीरापुर क्षेत्र में पुलिस ने एक लाख का इनामी नईम कुरैशी को मुठभेड़ में मार गिराया था। इस तरह मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक हफ्ते में दो बड़े इनामी बदमाशों को ढेर कर बड़ी सफलता हासिल की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts