मेरठ की गोल्डन गर्ल रीत राठौर ने ऊंची कूद में ओड़ीसा में जीता गोल्ड पदक 

 मेरठ। ओड़ीसा के भुवनेश्वर में चल रही 40वी राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में मेरठ के खलो इंडिया सेन्टर की ऊंची कूद की धाविका व गोल्डन गर्ल रीत राठौर ने ऊंची कूद स्पर्धा में 1.72 मीटर  की ऊंचाई पार कर स्वर्ण पदक जीत कर मेरठ समेत यूपी का नाम रोशन किया है।  

 40वी राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में मेरठ के खलो इंडिया सेन्टर की ऊंची कूद की धाविका व गोल्डन गर्ल रीत राठौर ने ऊंची कूद स्पर्धा में 1.72 मीटर  की ऊंचाई पार कर स्वर्ण पदक जीता। रीत राठौर  गौरव त्यागी कोच के सानिध्य में अभ्यास कर रही है। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अनु कुमार ने बताया की ओड़ीसा के भुबनेश्वर में चल रही प्रतियोगिता  में मेरठ की रीत गर्ल ने राठौर ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। 

जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष  आशुतोष भल्ला ने बताया कि रीत राठौर का ऊंची कूद में उज्जवल भविष्य है व एक दिन वह राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम करेगी। मेरठ में बन रहे सिंथेटिक ट्रैक आने वाले समय  मे इस बात का गवाह बनेगा। अभी ट्रैक न होने के कारण संहि प्रकार से अभ्यास नही हो पाता है। ट्रैक के काम को तेजी से समाप्त करवाने के लिए उन्होंने मंडल खेलकूद अधिकारी श्री जितेंद्र यादव जी को भी धन्यवाद दिया।भारतीय रेलवे में एथलेटिक्स  टीम के मैनेजर होने के नाते अनु कुमार ने रीत को भारतीय रेलवे को जॉइन करने में सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।मंडल खेलकूद अधिकारी जितेंद्र यादव  ने रीत व उनके कोच गौरव को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts