परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई एबीवीपी की प्रांत मंत्री पूनम भाटी

जोधपुर (एजेंसी)।जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में एमए हिंदी (सेकंड सेमेस्टर) की परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में एबीवीपी की जोधपुर प्रांत मंत्री पूनम भाटी को मोबाइल फोन से नकल करते हुए पकड़ा गया।
सुबह 7 से 10 बजे तक चली परीक्षा के दौरान डिप्टी सुपरिटेंडेंट राजश्री राणावत जब जांच के लिए परीक्षा हॉल पहुँचीं तो पूनम भाटी के पास से मोबाइल बरामद हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत उनकी कॉपी बदलकर नकल प्रकरण दर्ज कर लिया।
गौरतलब है कि पूनम भाटी वही छात्रनेत्री हैं जिन्होंने वर्ष 2024 में एनएसएस के ज़रिये राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय परेड में भाग लिया था। उस समय उन्हें लेकर काफी सराहना हुई थी, लेकिन अब परीक्षा कक्ष में नकल के आरोपों से वे विवादों में घिर गई हैं।
घटना सामने आने के बाद एनएसयूआई ने पूनम भाटी को एबीवीपी पद से हटाने की मांग तेज कर दी है। नेताओं का कहना है कि छात्र राजनीति से जुड़े पदाधिकारियों को शिक्षा और अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए, लेकिन यह मामला छात्र समुदाय में गलत संदेश दे रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts