सुभारती यूनिवर्सिटी की योग की छात्रा कोरोना पॉजिटिव
छात्रा को किया गया आईसोलेट, कॉलेज में अलर्ट; मास्क पहनना अनिवार्य
मेरठ। मेरठ के NH -58 स्थित सुभारती मेडिकल कॉलेज में योग और नेचुरोपैथी की प्रथम वर्ष की 26 वर्षीय छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है। करीब तीन माह बाद जिले में संक्रमण का मामला सामने आया है। इससे पहले 27 जून को दो मरीज मिले थे। इस वर्ष अब तक कुल 20 संक्रमित सामने आ चुके हैं।
सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि छात्रा को कुछ दिनों से तेज बुखार, बदन दर्द, सूंघने और स्वाद महसूस न होने जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे। परिजनों ने जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। छात्रा को तुरंत आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है। मेडिकल टीम लगातार निगरानी कर रही है।
कॉलेज में मास्क किया अनिवार्य
स्वास्थ्य विभाग ने कॉलेज परिसर में अलर्ट जारी कर दिया है। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि कैंपस में सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है और सभी छात्रों एवं स्टाफ को मास्क पहनने, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने अपील की है कि किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराएं। साथ ही छात्रा के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
No comments:
Post a Comment