कांग्रेस का नया प्लान, AI दुष्प्रचार से निपटने युवा टीम बनाएगी

 सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स की होगी नियुक्ति

नयी दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते प्रभाव एवं उसके दुरुपयोग की समस्या से निपटने के लिए सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स की नियुक्तियां करेगी।

इन वॉलेंटियर्स के नामांकन की प्रक्रिया देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस और ऑनलाइन कैंपेन से शुरू की जाएगी। चयनित वालंटियर्स का इंटरव्यू लिया जाएगा और उन्हें अलग-अलग भूमिकाओं में नियुक्त करके बहु-स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के पास सोशल मीडिया की टीम पहले से ही है। अब युवा कांग्रेस अलग से एआई तकनीक को समझने वाले नई टीम तैयार कर रही है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व डिजिटल कम्युनिकेशंस के चेयरमैन मनु जैन ने बताया कि वर्तमान समय में एआई नैरेटिव गढ़ने में बड़ी भूमिका निभा रहा है, तो यह आवश्यक है कि एक ऐसी डिजिटल फोर्स तैयार करें जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के भ्रामक प्रचार का तथ्य आधारित जवाब दे सके और कांग्रेस पार्टी के संदेश को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा सके। श्री जैन के अनुसार प्रशिक्षण का मुख्य फोकस बदलते हुए सोशल मीडिया को समझने और उनके अनुरूप काम करने पर होगा।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु छिब ने कहा कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत एक ऐसी सोशल मीडिया आर्मी बनाने के लिए बनानी होगी जो देश के हर कोने में पार्टी के नेता राहुल गांधी की आवाज़ बन सके। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव व युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा सोशल मीडिया में एआई टूल्स के आने से परिदृश्य तेज़ी से बदल रहा है और यह ज़रूरी है कि वालंटियर्स को सर्वोत्तम संसाधनों से प्रशिक्षित किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts