5.5लाख का नकली मावा पकड़ा
छापामार टीम ने 9 स्थानों पर भरे नमूने
मेरठ । त्यौहारों को देखते हुए मिलावटी पदार्थो करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान जारी है। मंगलवार को छापामार टीम ने 5.5 लाख का नकली मावा के साथ नकली घी , छैना रसगुल्ला को बरामद किया। जिसे टीम जमीन में दबवायागया। इसके अतिरिक्त टीमों ने 9 प्रतिष्ठानों पर छापेमार कर नमूनों को लिया । जिन्हें जांच के लिए आगे भेजा गया है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
सहायक आयुक्त के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि की पांच टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की । टीमों का नेतृत्व अधिकारी रवि शर्मा ने किया। मावा मंडी में टीम ने एक वाहन को पकड़ा जिसके अंदर मावा भरा हुआ था। टीम ने मावे को चैक किया तो उसके अंदर बदबू आ रही थी। 2500 किलो मावे का नमूना लेकर उसे जमीन में दबाया गया गया। मावे की किमत साढे पांच लाख रूपये बताई जा रही है।
वही टीम ने पाल डेयरी, जाग्रति विहार, से घी का एक नमूना संग्रहीत किया गया तथा 13 कि.ग्रा घी, जिसका अनुमानित मूल्य 9100/ था को सीज किया गया। जाग्रति विहार में दिल्ली स्वीटस पर छैना रसगुल्ले की जांच की गयी। वह खराब निकली । जिसके टीम ने नमूने लेने के बाद उसे नष्ट किया गया। टीम ने गांव सिसौला में खलील डेरी पर छापा मारकर अस्सी किलो पनीर को नष्ट करते हुए नमूने लिए। वही गांव में आबिद की दुकान पर छापा मारकरसाठ किलो नकली पनीर पकड़ा। सरधना के जसड़ में टीम ने छापा मारकर 190 किलो किलो छैना को खराब होने की स्थिति में नष्ट कराया। छापामार टीम में उक्त कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारगण, जगवीर सिंह चौधरी, वीरेश पाल, एतीस कुमार, सत्येन्द्र सिंह तोमर, तन्मय अग्रहहि, भोगेन्द्र प्रसाद, गुंजन शर्मा, दीपशिखा कुशवाहा, निशिकांत सिंह, मोहित कुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment