दीपावली पर 54 आवंटियों को ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने दी घर की चांबी

जागृति विहार के इम्पीरियल हाईट्स में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने रविवार को जागृति विहार एक्सटेंशन में हॉल में निर्मित की गयी इम्पीरियल हाईट्स में 54 आवंटियों को आयोजित कार्यक्रम में घर की चांबी का वितरण किया। इम्पीरियल हाईट्स आवास विकास परिषद द्वारा स्वीकृत हाई्टस है जो करीब 2441 वर्ग मीटर में विकसित की गयी है। हाईट्स के बिल्डर अरविन्द नागर ने बताया कि इस हाईट्स में 54 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है जिसमें सभी 54 आवंटियों को राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने घर की चांबी का वितरण किया। प्रथम चांबी का वितरण एम.के. गुप्ता निवासी लेखाकार को किया गया जो सी.डी.ए से सेवानिवृत है। राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने सभी 54 आवंटियों को बधाई एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष ललित मोरल, विकास त्यागी, विनित कुमार, बब्लू, संदीप चौहान, विकास अरोड़ा, रामनरेश, रजनीश अरोड़ा आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts