मवाना के सठला गांव में 10 लाख के अवैध पटाखे जब्त
पुलिस ने छापा मारकर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
मेरठ। मवाना पुलिस ने शनिवार देर शाम सठला गांव में अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एक मकान से करीब 10 लाख रुपये के अवैध पटाखे बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से अदनान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि छह महिलाएं वहां पटाखे बनाती मिलीं।
अवैध पटाखे नफीस नामक व्यक्ति के मकान में तैयार किए जा रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां बड़ी मात्रा में पटाखों का निर्माण हो रहा है, जिसके बाद तत्काल छापा मारा गया।सूचना मिलते ही सीओ मवाना पंकज लवानिया, एसडीएम संतोष कुमार सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम जादौन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। संभावित खतरे को देखते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुलाई गई, जिसने सुरक्षा के एहतियाती कदम उठाए।पुलिस ने पूरे मकान को सील कर दिया। बरामद पटाखों को एक छोटा हाथी वाहन में लादकर मवाना थाने भिजवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दीपावली से पहले क्षेत्र में अवैध पटाखों का निर्माण तेजी से बढ़ रहा था। मवाना पुलिस की यह कार्रवाई अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
No comments:
Post a Comment