पार्किंग विवाद में युवक के दोनों हाथ तोड़े

दबंगों ने पीटा, बचाने आए मामा और एक अन्य पर हमला किया

मेरठ।  थाना लिसाड़ी  गेट थाना क्षेत्र की शाहजहां कॉलोनी में बीती देर रात  पार्किंग विवाद में एक युवक के दोनों हाथ तोड़ दिए गए। उसे बंधक बनाकर लोहे की रॉड से पीटा गया। इस दौरान बचाने आए उसके मामा और एक स्थानीय युवक पर भी हमला किया गया, जिससे वे भी घायल हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

पीड़ित की पहचान गाजियाबाद के पिलखुवा निवासी आसिफ पुत्र एजाज के रूप में हुई है। आसिफ अपनी बीमार पत्नी को डॉक्टर को दिखाने मेरठ आया था और अपने मामा राशिद के घर शाहजहां कॉलोनी में रुका हुआ था। शुक्रवार रात जब वह अपनी पत्नी को डॉक्टर के पास ले जा रहा था, तभी नईमुद्दीन के पार्किंग गैराज से गाड़ी निकालने को लेकर कॉलोनी के समीर उर्फ नक्कर और दानिश से उसका विवाद हो गया।

विवाद बढ़ने पर समीर और दानिश ने अपने 6 साथियों को बुला लिया। उन्होंने आसिफ को गैराज में बंधक बना लिया और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसके दोनों हाथ टूट गए।आसिफ की चीखें सुनकर उसके मामा राशिद उसे बचाने पहुंचे। हमलावरों ने राशिद पर भी हमला कर दिया और उनका हाथ भी तोड़ दिया। बीच-बचाव करने आए एक स्थानीय युवक आबिद को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा और उसे भी घायल कर दिया।

सूचना मिलने पर लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।पुलिस के अनुसार, विवाद पार्किंग से गाड़ी निकालने को लेकर हुई कहासुनी से शुरू हुआ था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts