UP में प्रगति की नई उड़ान फ्लिपकार्ट का विकास और सशक्तिकरण का संकल्प  

मेरठ/नोएड़ा : उत्तर प्रदेश अपनी जीवंत सांस्कृतिक विरासत, उद्यमशीलता की भावना और तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल इकोसिस्टम केसाथ भारत के ई-कॉमर्स परिदृश्य में एक पॉवरहाउस के रूप में उभर रहा है। यहां पर अनेकों कारीगर, एमएसएमई और किसान राज्य के व्यवसाय को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। इसलिए यह राज्य अवसरों और नवाचार के केंद्र के रूप में उभर रहा है। उत्तरप्रदेश के इस गतिशील विकास में फ्लिपकार्ट की एक अहम भूमिका है। फ्लिपकार्ट उत्तरप्रदेश की समावेशी वृद्धि में एक भरोसेमंद पार्टनर के रूप में विक्रेताओं और एमएसएमई  को समर्थ बनाने, नौकरियों का सृजन करने, लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को विस्तारित करने तथा सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उत्तर प्रदेश में फ्लिपकार्ट का असर सबसे ज्यादा एमएसएमई सेक्टर के प्रति उसके मजबूत समर्थन में दिखाई देता है।

 रजनीश कुमार, चीफ कॉर्पाेरेट अफेयर्स ऑफिसर , फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा उत्तर प्रदेश फ्लिपकार्ट की विकास यात्रा का केंद्र है। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और उत्तर प्रदेश सरकार के मजबूत सहयोग ने हमें लाखों रोजगार सृजित करने, एमएसएमई को सशक्त बनाने और स्थानीय कारीगरों, किसानों एवं ओडीओपी उद्यमियों के उत्पाद पूरे भारत के ग्राहकों को उपलब्ध कराने में समर्थ बनाया है। फ्लिपकार्ट को उत्तर प्रदेश के फ्लैगशिप वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट अभियान के साथ साझेदारी करने पर गर्व है,जिसके अंतर्गत विभिन्न शहरों में समर्पित माइक्रोसाइट और ऑन-ग्राउंड वर्कशॉप स्थापित की गई हैं। लखनऊ से वाराणसी और आगरा तक, तथा महाकुंभ मेला 2025 जैसे आयोजनों में प्रदर्शनियों के माध्यम से, हम राज्य में शिल्प की समृद्ध परंपराओं और घरेलू उत्पादों को पूरे भारत के ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं।राज्य में अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर और साझेदारियों का विस्तार करते हुए हमें गर्व है कि हम उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में अपना योगदान दे रहे हैं। हम यहां पर सभी के लिए एक ज्यादा समावेशी और समृद्ध भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ”


 लाखों विक्रेता इस प्लेटफ़ॉर्म का लाभ उठाते हुए पूरे भारत में अपने उत्पाद बेच पा रहे हैं, जिससे राज्य के उद्यमियोंको अपने व्यवसाय को विस्तार करने का मौका मिल रहा है। इस समृद्ध इकोसिस्टम ने 7 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा किए हैं, जो राज्य के रोजगार परिदृश्य को और मजबूत बनाते हैं। मोबाइल , एथनिक वियर , फुटवियर , ग्रूमिंग , होमफर्निशिंग और हेल्थकेयर जैसी टॉप-सेलिंग कैटेगरीज उत्तर प्रदेश की उद्यमशील विविधता को दर्शाती हैं। साथ ही, आगरा , गौतमबुद्ध नगर , गाजियाबाद , लखनऊ, मेरठ और नोएडा जैसे औद्योगिक शहरों से उनका विस्तार प्रदर्शित होता है। एमएसएमई की ऑनबोर्डिंग, प्रोडक्ट लिस्टिंग, और सेल्स में 100 प्रतिशत की स्थिर साल-दर-साल वृद्धि से प्रदर्शित होता है कि ई-कॉमर्स किस प्रकार राज्य के छोटे व्यवसायों के लिए अवसरों, विस्तार और आय निर्माण में तेजी ला रहा है। 

फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश के लॉजिस्टिक्स और फुलफिलमेंट नेटवर्क को मजबूत बनाया है, जिससे यह राज्य पूरे भारत की सप्लाई चेन का महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है। उत्तर प्रदेश में 16.4 लाख वर्गफीट का ऑपरेशनल स्पेस, 4 फुलफिलमेंट सेंटर, 2 सॉर्टिंग सेंटर, 4 होलसेल स्टोर आदि सुविधाएं हैं। अतिरिक्त सुविधाओं में उन्नाव और वाराणसी में ग्रोसरी फुलफिलमेंट सेंटर, मिर्जापुर में विशाल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर, और नोएडा में एकएफ1 फैक्ट्री शामिल हैं , जो दक्षता बढ़ाती हैं, तेज डिलीवरी संभव बनाती हैं,और हजारों स्थानीय नौकरियों का सृजन करती हैं। 

फ्लिपकार्ट मिनट्स के लिए 42 माइक्रोफुलफिलमेंट सेंटर्स के माध्यम से फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश के ग्राहकों के लिए सुगम उपलब्धता और बेहतर ग्राहक अनुभव सुनिश्चित किया है। लखनऊ में गोमती नगर , जानकीपुरम एक्सटेंशन, और विकास नगर के स्टोर्स में ग्रोसरी , मोबाइल , इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अन्य श्रेणियों में 14,000 से अधिक एसकेयू उपलब्ध हैं। अलग-अलग पसंद के अनुरूप सेवाएं देने के लिए कई स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय ब्रांड , जैसे गोवर्धन , आनंदा ,गोल्डी , शक्ति भोग , राजधानी और प्रिया गोल्ड आदि भी ग्राहकों को उपलब्ध कराए गए हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts