स्टेप में सहारनपुर के युवाओं को मिली ट्रेनिंग संग नौकरी 

-100 से ज्यादा आईंटीआई छात्र हुए शामिल

 -इंटेलीस्मार्ट का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में पूरे भारत में 10,000 युवाओं को प्रशिक्षित करना 

सहारनपुर/ मेरठ 30 सितंबर, 2025: उपयोगिता क्षेत्र में भारत के अग्रणी डिजिटल समाधान प्रदाता, इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ने मंगलवार को सहारनपुर के सरकारी आईटीआई में नौकरी के लिए तैयार 'इलेक्ट्रीशियन कार्यक्रम में छात्र प्रशिक्षण (STEP)' का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आईटीआई के छात्रों को नवीनतम ऊर्जा क्षेत्र की तकनीकों और आवश्यक सुरक्षा प्रथाओं में व्यावहारिक कौशल से लैस करना है। इंटेलीस्मार्ट को उत्तर प्रदेश में 93 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य प्राप्त है।

सरकारी आईटीआई, सहारनपुर के सहयोग से आयोजित यह नौकरी के लिए तैयार प्रशिक्षण निःशुल्क रहा और इसका उद्देश्य स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सहारनपुर और उसके आसपास के 100 से अधिक छात्रों को तकनीशियन/प्रचालन एवं रखरखाव (O&M) के रूप में नियुक्त करना था।  कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, राजेश अग्रवाल, मुख्य अभियंता, पीवीवीएनएल, सहारनपुर,, ने किया। आईटीआई सहारनपुर के प्लेसमेंट अधिकारी दिलशाद अली ने बुके देकर मुख्यअतिथि का स्वागत किया। STEP का उद्देश्य भारत के तेज़ी से विकसित हो रहे ऊर्जा क्षेत्र में कौशल की कमी को पाटना है।

STEP एक अभूतपूर्व पहल है जिसका उद्देश्य कौशल विकास को बढ़ावा देना और ऊर्जा क्षेत्र में युवाओं की रोज़गार क्षमता को बढ़ाना है।  कार्यक्रम में 100 से ज्यादा आईटीआई डिप्लोमा होल्डर छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 64 छात्रों को चयनित किया गया। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। आने वाले महीनों में, यह कार्यक्रम सभी राज्यों में लागू किया जाएगा, जिसका उद्देश्य रोज़गार और कार्यबल की तैयारी पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालना है। इसी कड़ी में तीन अक्टूबर को गाजियाबाद में रोजगार मेला आयोजन किया जाएगा। 

इसी तरह के प्रशिक्षण आयोजित करने में रुचि रखने वाले लोग IntelliSmart से step@intellismartinfra.in पर संपर्क कर सकते हैं। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts