भाजपा नेता की बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला, दिल्ली रेफर
मेरठ। वार्ड-34 माधवपुरम स्थित प्रेमविहार में भाजपा नेता योगेश शर्मा की 10 वर्षीय बेटी श्रेया पर आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची का हाथ बुरी तरह नोच लिया। घायल श्रेया को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल से दिल्ली रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी देते हुए योगेश शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी रात करीब 8 बजे घर से 100 मीटर दूर परचून की दुकान से सामान लेकर लौट रही थी। तभी झुंड में घूम रहे कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और कुत्तों को खदेड़ा।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार और एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए, लेकिन श्रेया के घाव गहरे होने के कारण उसे एंटी रेबीज सीरम की आवश्यकता पड़ी, जो जिला अस्पताल में उपलब्ध नहीं था। इसलिए बच्ची को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment