डॉ. हिमानी अग्रवाल ने देहली थाना में किया मिशन केन्द्र का निरीक्षण

महिला हेल्पलाईन के बारें में किया जागरूक

 मेरठ । मिशन शक्ति अभियान 5.0 चरण के अंतर्गत डॉ. हिमानी अग्रवाल (सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश) ने थाना देहली गेट में मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के दौरान मिशन शक्ति केंद्र में आई महिला ने सदस्या को बताया कि उसकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया है। इस संबंध में मिशन शक्ति केन्द्र की प्रभारी सब-इस्पेक्टर को पीडिता महिला का प्रार्थना लेने और कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

कार्यक्रम में डॉ. हिमानी अग्रवाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपनी बात बिना डरे खुल कर बोले, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग आपके साथ 24 घंटे कम से कदम मिलाकर खड़ा है। इसके साथ ही वन-स्टाप सेंटर के बारें में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। कोई भी क्षेत्र महिलाओं से अछूता नही है। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से खुशबू शर्मा महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान डॉ. हिमानी अग्रवाल ने महिलाओं की समस्यों को सुना। इस अवसर महिलाओं को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के पम्पलेट का वितरण किया गया।  कार्यक्रम के दौरान प्रभारी थाना दिल्ली गेट नीरज कुमार, वन स्टॉप सेंटर से खुशबू शर्मा, सब इंस्पेक्टर सुमन, सब इंस्पेक्टर ओम लता, शिल्पी आदि रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts