वोकल और लोकल" की भावना को सशक्त करती हैं प्रदर्शनियां '"
प्रदर्शनी में "वोकल और लोकल,' की भावना वह स्वदेशी अपनाने पर बल दिया
"सामुदायिक उत्तरदायित्व की प्रतीक बनी प्रदर्शनी"
"सबका साथ ,सबका विकास,सबका विश्वास और सब का पर्याय बनी प्रदर्शनी"
मेरठ। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्रेरणा से ललित कला विभाग, मिशन शक्ति अभियान फेस 5,0 के संयुक्त तत्वाधान में बुनकर सेवा केंद्र मेरठ पर हस्तकला एवं हथकरघा प्रदर्शनी का बृहद स्तर पर शानदार आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम समन्वयक+ प्रोफेसर अलका तिवारी ,समन्वयक ,ललित कला विभागप्रदर्शनी का उद्घाटन, बतौर मुख्य अतिथि- प्रोफेसर वीरपाल सिंह, चीफ प्रॉक्टर एवं रिसर्च डायरेक्टर ,अति विशिष्ट अतिथि- प्रोफेसर बिंदु शर्मा समन्वयक, मिशन शक्ति5,0 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालयप्रोफेसर अलका तिवारी कार्यक्रम समन्वयक एवं कोऑर्डिनेटर ललित कला विभाग एवं श्री तपन कुमार शर्मा,उपनिदेशक बुनकर सेवा केंद्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत लगाई गई प्रदर्शनी की समन्वयक प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर संचालित सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य जन भागीदारी स्वच्छता सेवा और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देना है नागरिकों में स्वच्छता सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है इस अभियान में आम जानकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास " तथा "वोकल और लोकल" की भावना को सशक्त करना है। मुख्य अतिथि प्रोफेसर बीरबल जी ने कहा प्रदर्शनी में ललित कला विभाग की बेटियों द्वारा हस्त निर्मित इको फ्रैंडली कपड़े से तैयार बेडशीट ,जूट बैग ,कैनवास बैग ,पायदान ,रनर, टेबल मैट्स, कुशन कवर, दोहर आदि पर बैटिक टी एंड डाई ब्लॉक प्रिंटिंग स्क्रीन प्रिंटिंग और फैब्रिक प्रिंटिंग कर प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया। जो बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अत्यंत सराहनीय है। अति विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बिंदु शर्मा समन्वयक मिशन शक्ति , फेस 5,0 ने कहा कि छात्रों ने विभागीय शिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त कर हस्त निर्मित हथकरघा उत्पादों पर वैल्यू एडिशन कर उत्पाद को आकर्षक बनाया गया। जिसे सभी के द्वारा पसंद किया गया। जो वह कल और लोकल की भावना को प्रोत्साहित करता है स्वदेशी अपनाने के लिए जनसमूह को प्रेरित करता है।
इस अवसर पर ललित कला विभाग और मिशन शक्ति के तत्वाधान में पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थी द्वारा सेवा पखवाड़ा पर सुंदर-सुंदर प्रेरक पोस्टर बनाकर जल समूह को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। तथा सभी धर्म और संप्रदाय को एकजुट होकर राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हुए सामुदायिक भावना को बल दिया।
इस अवसर पर श्री सुरेंद्र सिंह सहायक निदेशक बुनकर सेवा केंद्र, वह उनके कर्मचारी गण,डॉ प्रदीप चौधरी, डॉ शालिनी धाम डॉक्टर पूर्णिमा वशिष्ठ डॉ रीता सिंह कृतिका दीपांजलि ,आरुषि, आदि उपस्थित रहे। छात्र स्तर पर, श्रेया, फैजा, सिद्धांत, नव्या,सृष्टि,अर्चिता, मनु आदि का कार्य सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment