त्यौहारों पर सक्रिय हुआ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग
आधा दर्जन दुकानों पर बिकने वालो सामना के लिए नमूने
मेरठ। त्यौहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर सोमवार को प्रर्वतल दल ने आधा दर्जन स्थानों पर दुकानों से वहां बेचे जाने वालेंं सामान के नमूने लिए। जिन्हें जांच के लिए भेजाजा रहा है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा के नेतृत्व में प्रर्वतन टीम ने भोला राेड पर अग्रवाल किराना स्टोर से कुटटू के आटे, शर्मा डेयरी डिलीवरी वैन से घी, चिरौडी सरधना हरी स्वीट सिनोला केक, डाहर में महावीर स्वीट से घी, सालिम डेयरी से घी, अर्चित किराना स्टोर से सेंधा नमक के ननूने जांच के लिए लिये। नमूनों को संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजा गया।उक्त नमूनों के अतिरिक्त कोल्ड स्टोरेज विशंभर सहाय, मवाना तथा न्चर्तुभुज कोल्ड स्टोर मवाना में रंगीन भालू का निरीक्षण अभियान चलाया गया। लोक कल्याण मेला का आयोजन जनपद के दौराला नगर पंचायत, मावाना तथा तहसील सदर क्षेत्रों में किया गया।
No comments:
Post a Comment